भारतीय एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच बने राधाकृष्णन नायर
नयी दिल्ली,
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने राधाकृष्णन नायर को भारतीय एथलेटिक्स टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। राधाकृष्णन की मुख्य कोच पद पर नियुक्ति ने भारतीय खेल प्राधिकरण ने मंजूरी दे दी है।
62 वर्षीय राधाकृष्णन टीम के पूर्व कोच बहादुर सिंह के इस साल जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से कार्यवाहक मुख्य कोच बने हुए थे। एएफआई के अध्यक्ष आदिल जे सुमारिवाला ने भरोसा जताया कि नए कोच भारतीय एथलेटिक्स को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा, “राधाकृष्णन सात साल तक उप मुख्य कोच की भूमिका में रहे थे और हमें खुशी है कि हमने अपनी योजना में निरंतरता बनाए रखी है और राधाकृष्णन को मुख्य कोच बनाया है।” सुमारिवाला ने कहा, “हम इस बात से खुश हैं कि उनके आधुनिक कोचिंग के तरीकों ने युवा एथलीटों को विकसित करने का काम बेहतरीन तरीके से किया है। हमें भरोसा है कि वह देश में कोचिंग के मानक में सुधार लाएंगे।”