वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने कसा शिकंजा
डोमिनिका। यशस्वी जयसवाल (171) की रोहित शर्मा (103) के बीच दोहरी शतकीय साझीदारी और विराट कोहली (72 नाबाद) के साथ शतकीय भागीदारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र के खेल में पहली पारी में चार विकेट पर 400 रन बना कर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाये थे। इस प्रकार भारत की कुल लीड अब 250 रनो की हो चुकी है जबकि उसके छह खिलाड़ी अभी भी आउट होने बाकी हैं। विंडसर पार्क में भारत ने अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पारी के 126वें ओवर में भारत को आज का पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। पदार्पण टेस्ट में शतक जड़कर दोहरे शतक की ओर बढ रहे यशस्वी को अलजारी जोसेफ ने विकेट के पीछे आउट करवाया जबकि नये बल्लेबाज आंजिक्य रहाणे (6) के पांव केमार रोच ने पिच पर जमने से पहले ही उखाड दिये। छह रन के अंतर पर लगातार दो अहम विकेट झटकने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाडियों का मनोबल ऊंचा हुआ मगर अनुभवी विराट ने ‘सर’ रवीन्द्र जडेजा (21) के साथ मिल कर भाेजनवकाश तक का समय बगैर अतिरिक्त नुकसान के निकाल दिया।