लंच से पहले भारत को 224 पर रोक, इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत
लंदन। भारतीय टीम को पहली पारी में 224 रन के स्कोर पर रोकने के बाद इंग्लैंड ने तूफानी शुरुआत करते हुए पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को लंच तक एक विकेट पर 109 रन बना लिये है। भारत को 224 के स्कोर पर रोकने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की जैक क्रॉली और बेन डकेट की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत करते हुए पहले महज 12.5 ओवर में 92 रन जोड़ डाले। आकाश दीप ने बेन डकेट को विकेटकीपर जुरेल ध्रुव के हाथों कैच आउटकरा इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया। बेन डकेट ने 38 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए 43 रन बनाये। इंग्लैंड ने भोजनकाल तक 16 ओवर में एक विकेट पर 109 रन बना लिये है और जैक क्रॉली (नाबाद 52) और कप्तान ऑली पोप (नाबाद 12) क्रीज पर मौजूद है।
क्रॉली ने 43 गेंदों में 12 चौके लगाये। जब से बॉल बाई बॉल डेटा उपलब्ध है तब से यह इंग्लैंड का 15 ओवर के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर (105) है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में रावलपिंडी में 106 रन बनाए गए थे। इस आंकड़े स्पष्ट हैं कि इंग्लैंड ने इस सेशन में कमाल का क्रिकेट खेला है। पहले उन्होंने भारत को जल्दी आउट किया और फिर बेहद तेजी के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 109 रन तक पहुंच दिया है। इससे पहले भारत के कल के छह विकेट पर 204 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में स्कोर में 14 रन का इजाफा हुआ था कि जॉश टंग ने करूण नायर 109 गेंदों में (57) को पगबाधा आउटकर भारत को सातवां झटका दिया। अगले ही ओवर में गस ऐटकिंसन ने वॉशिंगटन सुंदर (26) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद गस ऐटकिंसन ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को बिना खाता खोले पवेलियन भेज कर भारतीय पारी का 224 के स्कोर पर अंत कर दिया। भारत ने अपने शेष चार विकेट आज मात्र 20 रन जोड़कर गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से गस ऐटकिंसन ने 33 रन पर पांच और जॉश टंग ने 57 रन पर तीन विकेट लिये। क्रिस वोक्स ने एक बल्लेबाज को आउट किया।