भारत ने अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर में तीसरी जीत दर्ज की
अल-खोबार। भारत ने यहां एएफसी अंडर-17 एशियाई कप 2023 क्वालीफायर में म्यांमार को 4-1 से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। प्रिंस सऊद बिन जलावी स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गये मैच में कप्तान वानलालपेका गुइटे (27वां, 34वां मिनट) और थंगलालसुन गंगटे (32वां, 44वां मिनट) ने भारत के लिये दो-दो गोल किये। मलेशिया का एकलौता गोल ह्टू वाई यान (60वां मिनट) ने किया। पहले हाफ की शुरुआत में कोई बड़ा मौका नहीं बना और दोनों टीमों ने बॉल को अपने नियंत्रण में रखने का प्रयास किया। भारत के सभी गोल पहले हाफ के दूसरे हिस्से में आये, जबकि गंगटे ने 32वें मिनट में एक पेनल्टी को भी गोल में तब्दील किया। दूसरे हाफ में वाई यान ने मलेशिया के लिये एक गोल किया, लेकिन भारतीय युवा आक्रामकता के साथ विपक्षी टीम पर हावी रहे और उन्हें कभी भी मैच में वापस आने का मौका नहीं दिया। भारत ने अंडर-17 एशियाई कप 2023 क्वालीफायर के अपने पहले दो मैचों में मालदीव और कुवैत को हराया था। भारत का अगला मुकाबला रविवार को मेज़बान सऊदी अरब से होगा।