खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारत ने बंगलादेश को दिया जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य

नयी दिल्ली।  नीतिश कुमार रेड्डी (74) एवं रिंकू सिंह (53) के अर्द्वशतकों की बदौलत भारत ने बुधवार को बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नौ विकेट पर 221 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। बंगलादेश ने यहां अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (10) रन बनाकर आउट हो गए। उस समय टीम का स्कोर 17 रन था। संजू को तसकीन ने शांतो के हाथों कैच आउट कराया। अभी टीम के खाते में आठ रन और जुड़े थे कि दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (15) को तनजीम ने बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दे दिया।

इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और नीतिश कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जल्द ही मुस्तफिजुर ने सूर्यकुमार को (08) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। चौथे विकेट के लिए नीतीश कुमार ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर टीम के स्कोर के 149 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान नीतिश ने अपनी (74) रनों की पारी में चार चौके एवं सात छक्के लगाए। उनका साथ दे रहे रिंकू सिंह ने भी अपनी अर्द्वशतकीय पारी (53) में पांच चौके एवं तीन छक्के लगाए।

नीतिश कुमार को मस्तफिजुर ने मिराज के हाथों कैच आउट कराया जबकि रिंकू सिंह का विकेट तसकीन को मिला। बाद में हार्दिक पांडया ने दो चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 32 रन ठोके दिए। रियान पराग ने 15 रन तथा अर्शदीप ने सात रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर शून्य पर तथा मयंक यादव एक रन पर नाबाद रहे। बंगलादेश की तरफ रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि तसकीन अहमद , तनजीम हसन साकिब , मुस्तफिजुर रहमान को दो-दो विकेट मिले।