खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भारत ने जापान को 6-0 से पीटा, सेमीफाइनल में भिड़ंत कोरिया से

ढाका,

हरमनप्रीत के दो गोलों की मदद से गत चैंपियन भारत ने जापान को रविवार को 6-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की जबकि पाकिस्तान ने बंगलादेश को 5-2 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत ने अपना पहला मैच कोरिया से 2-2 से ड्रा खेला था लेकिन इसके बाद उसने बंगलादेश को 9-0 से और पाकिस्तान को 3-1 से पराजित किया।आज उसने जापान को 6-0 से मात देकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली और 10 अंकों के साथ तालिका में चोटी पर रहा।

भारत की जापान पर जीत में हरमनप्रीत ने 10वें और 53वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किये। टीम के अन्य गोल दिलप्रीत सिंह ने 23वें , जरमनप्रीत सिंह ने 34वें , सुमित ने 46वें और शमशेर सिंह ने 54वें मिनट में गोल किये। भारत का 21 दिसम्बर को होने वाले सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से मुकाबला होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला जापान से होगा।

Leave a Reply