टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारत और ब्रिटेन के बीच ‘कोंकण शक्ति’ में समुद्री चरण का अभ्यास जोरों पर

नयी दिल्ली, 

भारत और ब्रिटेन की तीनों सेनाओं के बीच पहले संयुक्त सैन्य अभ्यास कोंकण शक्ति 2021 के तहत अरब सागर में काेंकण तट पर समुद्री चरण का अभ्यास पिछले दो दिनों से पूरी शक्ति से चल रहा है। बंदरगाह चरण का अभ्यास पूरा होने के बाद दोनों देशों की सेनाएं रविवार से समुद्री चरण के अभ्यास में जुटी हैं जो बुधवार तक चलेगा। अभ्यास में हिस्सा ले रही सभी यूनिटों को समूहों में बांटा गया है। एक समूह का नेतृत्व नौसेना के पश्चिमी बेड़े के फ्लैग आफिसर कमांडिंग कर रहे हैं और इनके पास आईएनएस चेन्नई , कुछ अन्य युद्धपोत तथा ब्रिटिश नौसेना का 23 श्रेणी का रिचमंड फ्रिगेट हैं।

दूसरे समूह का नेतृत्व ब्रिटेन की नौसेना का विमानवाहक पोत एलिजाबेथ कर रहा है जो लड़ाकू विमानों से लैस है। इसके अलावा समूह में ब्रिटिश नौसेना तथा नीदरलैंड और भारतीय नौसेना के पोत भी हैं। अभ्यास के दौरान हवाई अभियान में नौसेना का टोही विमान डोर्नियर , लड़ाकू विमान मिग 29 के, और रॉयल नेवी का एफ 35 बी, वायु सेना का सुखोई और जगुआर हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply