रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे भारत और तंजानिया
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को यहां तंजानिया की रक्षा और राष्ट्रीय सेवा मंत्री डॉ. स्टरगोमेना लॉरेंस टैक्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों मंत्री दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे और रक्षा उद्योग में सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के नए तरीकों का पता लगाएंगे। दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग वर्ष 2003 में हुए समझौता ज्ञापन पर अधारित है। डॉ. टैक्स हैदराबाद भी जाएंगी, जहां वह भारतीय रक्षा उद्योगों के साथ बातचीत करेंगी।