टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

लद्दाख गतिरोध: भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 12वें दौर की वार्ता कल

नयी दिल्ली, 

पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच बने सैन्य गतिरोध को दूर करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडरों की 12वें दौर की वार्ता रविवार को होगी। सेना के सूत्रों के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल स्तर के अधिकारियों की यह बैठक नियंत्रण रेखा पर चीन की सीमा में मोल्दो क्षेत्र में सुबह साढ़े दस बजे होगी। दोनों पक्षों के बीच अब तक 11 दौर की वार्ता हो चुकी है और कमांडो के बीच अंतिम दौर की वार्ता 09 अप्रैल को हुई थी। सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष बातचीत के दौरान हॉट स्प्रिंग और गोगरा हाइट्स क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाने के बारे में मुख्य रूप से चर्चा करेंगे।

लद्दाख गतिरोध: भारत और चीन के कोर कमांडरों के बीच 12वें दौर की वार्ता कल
दोनों पक्षों के बीच पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से पूर्वी लद्दाख में सैन्य गतिरोध बना हुआ है। अब तक सैन्य कमांडरों की बातचीत में बनी सहमति के आधार पर पैगोंग झील क्षेत्र से सैनिकों को पीछे हटाया गया है। लेकिन कुछ अन्य विवादास्पद क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर अभी तक दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है। पिछले वर्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने-अपने समकक्ष मंत्रियों के साथ अलग-अलग मौकों पर विदेशों में आयोजित कार्यक्रमों में बातचीत की थी जिसके आधार पर दोनों पक्षों में नियंत्रण रेखा पर शांति तथा परस्पर विश्वास बढ़ाने के लिए सहमति बनी थी।

Leave a Reply