टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

रक्षा क्षेत्र में सह उत्पादन की संभावनाओं का पता लगायेंगे भारत और आस्ट्रेलिया

नयी दिल्ली।  भारत और आस्ट्रेलिया ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने के साथ साथ रक्षा क्षेत्र में सह विकास और सह उत्पादन की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आस्ट्रेलिया के कैनबरा में सोमवार तथा मंगलवार को आठवीं रक्षा नीति वार्ता में दोनों पक्षों ने इस बारे में गहन विचार विमर्श किया। रक्षा मंत्रालय में विशेष सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा तथा आस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय में कार्यवाहक उप सचिव स्टीवन मूरे ने वार्ता की सह अध्यक्षता की।

दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और इसे अधिक मजबूत बनाने के उपायों पर बातचीत की। इसके अलावा बातचीत में रक्षा क्षेत्र में उपकरणों के सह विकास और सह उत्पादन के तरीकों का पता लगाने पर भी जोर दिया गया। दोनों देशों ने परस्पर विश्वास और समझ के आधार तथा साझा हितों को ध्यान में रखते हुए व्यापक सामरिक साझेदारी को पूरी तरह लागू करने के बारे में भी प्रतिबद्धता व्यक्त की। भारत ने आस्ट्रेलिया के साथ पोत निर्माण और उनेक रख रखाव के क्षेत्र में भारतीय रक्षा उद्योग की क्षमताओं का उल्लेख किया।

भारत और अमेरिका के बीच जून 2020 से व्यापक सामरिक साझेदारी है और रक्षा उसका महत्वपूर्ण स्तंभ है। दोनों देशों की साझेदारी मुक्त, खुले , समावेशी और समृद्ध हिन्द प्रशांत क्षेत्र के बारे में दोनों देशों के समान दृष्टिकोण पर आधारित है। वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने दोनों के बीच सितम्बर 2021 में हुई पहली टू प्लस टू वार्ता के परिणामों की भी समीक्षा की गयी। दोनों देशों ने जल सर्वेक्षण समझौते को जल्द अंतिम रूप देने पर भी सहमति व्यक्त की। उन्होंने साझा हितों के क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

Leave a Reply