टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

देश में कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या में हुई वृद्धि

नयी दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण महामारी से आठ सौ लोगों के मुक्त होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,27,724 हो गयी है और रिकवरी दर 98.79 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 219.81 करोड़ टीके लगाए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 474 नये मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में कोरोना महामारी से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,533 तक पहुंच गयी है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेशों में कोराना वायरस (कोविड-19) के नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि राजस्थान में सबसे ज्यादा 12 मामलों में वृद्धि देखी गयी है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 52 संक्रमित मामले घटने के बाद इनकी संख्या घटकर 2,322 रह गई है और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 67,50,686 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 71,431 पर बरकरार है। कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 95 मामले घटने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,764 रह गयी है और अब तक 40,28,365 लोग इस महामारी से मुक्त हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 40,302 स्थिर है। महाराष्ट्र में 49 कोरोना के सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 962 रह गई हैं।

इस महामारी से ठीक होने वालों की कुल संख्या 79,85,144 हो गयी और इसी अवधि में महामारी से एक मरीज मौत होने से मृतकों की संख्या 1,48,401 हो गयी है। राजस्थान में 12 सक्रिय मामले घटकर 226 रह गये हैं। इस महामारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 13,05,087 हो गयी है और मृतकों का आंकड़ा 9,648 पर स्थिर है।राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 15 सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद कुल सक्रिय मामले घटकर 148 रह गये हैं और इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 19,80,132 हो गयी है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 26,514 पर स्थिर है। तमिलनाडु में भी 37 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या 674 रह गई है। इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 35,54,797 तक पहुंच गयी है। इसी अवधि में मृतकों का आंकड़ा 38,048 पर बरकरार है। हरियाणा में कोरोना के दो सक्रिय मामले बढ़ने से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 112 हो गयी है। इस वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,45,596 हो गया है और मृतकों का आंकड़ा 10,712 हो गया है। पंजाब में कोरोना महामारी के दो मामलों में वृद्धि होने से राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65 हो गयी है और इस महामारी से निजात पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,64,722 हो गया है और मृतकों की संख्या 19,289 पर बरकरार है।

Leave a Reply