खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हराया

कोलकाता।  श्रेयस अय्यर (50) और फिल सॉल्ट (48) की शानदार पारियों और उसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक रन से हरा दिया है। कोलकाता की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में विराट कोहली (18)का विकेट गवां दिया। अगले ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसी भी (7) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने पारी को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट लिये 101 रनों साझेदारी हुई।

12वें ओवर में रजत पाटीदार को रसल ने हर्षित के हाथों कैच आउट करा दिया। रजत ने 23 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के लगाते हुए 52रन बनाये। कैमरन ग्रीन (6), सुयश प्रभुदेसाई (24), महिपाल लोमरोर (4) रन बनाकर आउट हुये। विल जैक्स ने 32 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के लगाते हुए 55 रन बनाये। दिनेश कार्तिक 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुये। वहीं कर्ण शर्मा ने यादगार पारी खेली उन्होंने सात गेंदों में तीन छक्के लगाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया था। ले कन कर्ण के आउट के बाद लॉकी फर्ग्युसन भी एक रन पर रनआउट हो गये और टीम के एक रन से हार का सामना करना पड़ा। बेंगलुरु 20 ओवर में 221 रन पर सिमट गई। आठ मैचों में बेंगलुरु की यह सातवीं हार है।

कोलकाता की ओर से आंद्रे रसल ने तीन विकेट लिये। हर्षित राणा और सुनील नारायण को दो-दो विकेट मिले। वरुण चक्रवर्ती और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले श्रेयस अय्यर (50) और फिल सॉल्ट (48) की शानदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 223 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां ईडन गार्डंस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलुरु की बल्लेबाजी करने उतरी फिल सॉल्ट और सुनील नारायण की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए अच्छी शुरुआत की। पांचवें ओवर में मोहम्मद सिराज ने रजत पाटीदार के हाथों फिल सॉल्ट को कैच आउट कराकर बेंगलुरु को पहला झटका दिया। फिल सॉल्ट ने 14 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के लगाते हुए 48 रन बनाये।

इसके अलगे ही ओवर में सुनील नारायण (10) पवेलियन लौट गये। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (3), वेंकटेश अय्यर (16) भी सस्ते में आउट हो गये। श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 36 गेंदो में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाये। रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 24 रन ठोके। आंद्रे रसल (27) और रमनदीप सिंह नौ गेंदों में (24) रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से यश दयाल और कैमरन ग्रीन को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्युसन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Leave a Reply