अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

इमरान के पायलट को मिला धमकी भरा कॉल

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता फवाद चौधरी ने दावा किया है कि पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रैलियों में ले जाने वाले पायलटों को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। ऐसे धमकी भरे कॉल पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। समाचार पत्र डॉन ने गुरूवार को यह जानकारी दी। पंजाब में उपचुनाव से पहले  खान ने पूरे देश में प्रचार अभियान शुरू किया है। इसी कारण से सात से 15 जुलाई के बीच वह कई जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी थी कि यदि उन्हें और उनकी पार्टी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो उन्हें उनकी सरकार को हटाने की कथित साजिश में शामिल लोगों के बारे में सब कुछ बताने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस्लामाबाद में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए  चौधरी ने आरोप लगाया कि देश भर में  खान को उनकी रैलियों में ले जा रहे पायलटों को अज्ञात नंबरों से धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ‘अज्ञात नंबरों से कॉल दो संस्थानों की ओर से आ रही हैं। चौधरी ने कहा कि देश में ‘मौजूदा शांति’ को कायम रहने दिया जाना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि देश में जल्दी चुनाव कराना ही राजनीतिक अस्थिरता से छुटकारा दिलाने का एकमात्र रास्ता है।

Leave a Reply