चीन ने ताइवान पर आक्रमण किया तो अमेरिका करेगा सैन्य हस्तक्षेपः बाइडेन
टोक्यो,
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी पहली एशिया यात्रा के दौरान बीजिंग को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर चीन ने ताइवान को बलपूर्वक लेने की कोशिश की, तो अमेरिका ताइवान की सुरक्षा के लिए सैनिकों का इस्तेमाल करेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाइडेन ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि ताइवान पर आने वाले खतरे से निपटने के लिए वह सैन्य को शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि अमेरिका ‘वन चाइना पॉलसी’ को मानता है, लेकिन बीजिंग के दावे का समर्थन नहीं करता है कि ताइवान उसका हिस्सा है। उन्होंने कहा कि चीन की नीति ताइवान पर जबरदस्ती कब्जा करने का अधिकार नहीं देती है।
बाइडेन ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा नहीं होगा।” उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं को एक मजबूत संदेश देना महत्वपूर्ण है कि अगर चीन इस तरह की कार्रवाई करता है तो उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। बाइडेन का यह बयान तब सामने आया है, जब चीन के जबरदस्ती बढ़ते व्यवहार और उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरे के मद्देनजर अमेरिका और जापान अपने सुरक्षा सहयोग और निरोध क्षमता को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं। ।