अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

ब्रिक्स देशों ने नयी मुद्रा बनायी तो उन्हें शतप्रतिशत आयात शुल्क का सामना करना पड़ेगा: ट्रम्प ने दोहराया

वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ब्रिक्स देश डॉलर के खिलाफ अगर को नयी मुद्रा बनाते हैं तो वह उनके सामानों पर अमेरिका में 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगायेंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘वह समय अब नहीं रहा जब ब्रिक्स देश डॉलर से दूर जाने की कोशिश करते रहें और हम केवल खड़े होकर देखते रहें। हम चाहते हैं कि ब्रिक्स देश ऐसी प्रतिबद्धता जतायें कि वे न तो कोई नयी ब्रिक्स मुद्रा बनाएंगे, न ही किसी भी मुद्रा को अमेरिकी डॉलर की जगह पर लायेंगे। अन्यथा उन्हें 100 प्रतिशत आयात शुल्क का सामना करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अमेरिकी डॉलर को किसी अन्य मुद्रा से प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है। ट्रम्प ने कहा, ‘वे चाहें तो किसी और देश को ढूंढ सकते हैं। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय व्यापार में या कहीं और अमेरिकी डॉलर को हटा सकता है। यदि कोई देश ऐसा करने की कोशिश करता है तो उसे भारी आयात शुल्क का स्वागत करने के लिये तैयार रहना होगा और उसे अमेरिका को अलविदा कहना होगा।’