विश्व कप आयोजन स्थलों का जायज़ा लेने के लिये भारत आई आईसीसी की टीम
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिये एक मान्यता प्राप्त टीम भारत भेजी है। क्रिकबज़ की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी की टीम उन स्टेडियमों का दौरा कर रही है जो मैचों की मेजबानी करेंगे। सुरक्षा, कार्यक्रम और प्रसारण विशेषज्ञों वाली इस टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना मूल्यांकन शुरू किया और वर्तमान में अहमदाबाद में है। इस टीम का उद्देश्य अभ्यास खेलों की मेजबानी करने वाले मैदानों सहित सभी 12 आयोजन स्थलों का दौरा करने का है।
रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी की टीम 25 जुलाई को मुंबई में थी और उसने वानखेड़े की तैयारियों पर संतुष्टि जताई। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के अध्यक्ष अमोल काले ने कहा, “वे हमारी योजना से बेहद खुश हैं। हमारी ओर से संबोधित करने के लिये एकमात्र चीज टिकटिंग का मुद्दा है। हमने मूल्य निर्धारण पर निर्णय लेने के लिये सोमवार को शीर्ष परिषद की बैठक बुलाई है और हम तदनुसार बीसीसीआई को सूचित करेंगे।
मुंबई के बाद, आईसीसी की टीम ने चेन्नई में चेपॉक, तिरुवनंतपुरम स्टेडियम (अभ्यास मैचों के लिये स्थल) और बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम का दौरा किया। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक सदस्य ने उल्लेख किया कि आईसीसी टीम ने तिरुवनंतपुरम मैदान पर कॉर्पोरेट बॉक्स और खिलाड़ी क्षेत्रों के लिये कुछ संशोधनों का सुझाव दिया है। चिन्नास्वामी मैदान को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं कही गयी थी। चेपॉक के बारे में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के एक अधिकारी ने कहा, “वे हमारी सुविधाओं से संतुष्ट लग रहे थे। अगर उनके मन में कुछ शंका है तो हम उनसे सुनने के लिये उत्सुक हैं। वे हमें लिखेंगे।
क्रिकबज़ की रिपोर्ट में कहा गया कि आईसीसी की टीम शनिवार को अहमदाबाद पहुंची, जो एकदिवसीय विश्व कप के उद्घाटन मैच और फाइनल के अलावा बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच का आयोजन स्थल भी है। एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड बनाम इंग्लैंड मुकाबले से होगी। भारत इस आयोजन में अपने अभियान की शुरुआत आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जायेगा।