अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

यूक्रेन पर बुधवार को आपात बैठक करेगा आईएईए

वियना,

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स बुधवार को यूक्रेन की स्थिति पर एक आपातकालीन बैठक करेंगे। एजेंसी की एक रिपोर्ट में राजनयिकों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी गयी। राजनयिक सूत्रों के मुताबिक बैठक का एजेंडा आइटम ‘यूक्रेन में स्थिति की सुरक्षा, संरक्षा और सुरक्षा उपायों के निहितार्थ’ होगा। एक राजनयिक ने बताया कि यूक्रेन के अनुरोध पर कनाडा और पोलैंड ने बैठक पर सहमति व्यक्त की, जो आईएईए बोर्ड का सदस्य नहीं है। यूक्रेनी पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने आईएईए को चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर से उनका कब्जा समाप्त होने की जानकारी शुक्रवार को दी। इसके बाद आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने रूसी और यूक्रेनी दोनों सेनाओं से संयंत्र के परमाणु रिएक्टरों की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली कार्रवाइयों से परहेज करने का आह्वान किया।


रूसी हवाई बलों की इकाइयों ने उत्तरी यूक्रेन में चेरनोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र (एनपीपी) पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, एनपीपी गार्ड बटालियन के रूसी सैनिकों और यूक्रेनी सैनिकों ने संयुक्त रूप से बिजली इकाइयों और संयंत्र को सुरक्षित करने के लिए एक समझौता किया । रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विशेष अभियान केवल यूक्रेनी सैन्य बुनियादी ढांचे को लक्षित कर रहा है और नागरिक आबादी खतरे में नहीं है। रूस का कहना है कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उसकी कोई योजना नहीं है।

Leave a Reply