अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़

हंगरी के विदेश मंत्री ने स्पूतनिक वी वैक्सीन का टीका लगवाया

मॉस्को, 

हंगरी के विदेश मंत्री पीटर स्सिज्जार्तो ने रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन का टीका लगवाया है। श्री स्किज्जार्तो ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “ हम केवल टीके के जरिए ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जीत सकते है, आज हमने मार्च में स्पूतनिक वी के टीके की डिलीवरी को लेकर रूस के उद्योग और व्यापार मंत्री डेनिस मंटुरोव के साथ एक समझौते को अंतिम रूप दे दिया है। उन्होंने कहा,“आज मैंने इस वैक्सीन का टीका लगवाया है।”

हंगरी के विदेश मंत्री पीटर स्सिज्जार्तो ने लगवाई स्पूतनिक वी वैक्सीन
हंगरी यूरोपीय दवाओं एजेंसी के फैसले से पहले ही स्पूतनिक वी टीके के आपतकालीन उपयोग को मंजूरी दे चुका है। हंगरी में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या पांच लाख 50 हजार के करीब है जबकि यहां 17 हजार से अधिक लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

Leave a Reply