अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सीरिया में राहत सहायता के लिए मानवीय दूत भेजा गया : गुटेरस

संयुक्त राष्ट्र।  संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि उन्होंने सीरिया के संक्रमणकालीन सरकार के साथ मानवीय सहायता पर जुड़ने के लिए मानवीय मामलों के अपने अवर महासचिव एवं आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर को सीरिया भेजा है। श्री गुटेरेस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि “सीरिया में हाल के घटनाक्रमों के जवाब में, मैंने सीरिया में मानवीय सहायता बढ़ाने के लिए कार्यवाहक सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए मानवीय मामलों के अपने अवर महासचिव एवं आपातकालीन राहत समन्वयक, टॉम फ्लेचर को दमिश्क भेजा है। श्री फ्लेचर ने सोमवार को नए प्रशासन के कमांडर, श्री अहमद अल-शरा और कार्यवाहक सरकार के प्रधानमंत्री, श्री मोहम्मद अल-बशीर से मुलाकात की” बयान में कहा गया कि श्री गुटेरेस ने नागरिकों एवं मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए नयी सीरियाई सरकार की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।