टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गृह मंत्रालय ने सीबीआई से रोजी और सैमुअल संगमा की मौत की जांच करने को कहा

नयी दिल्ली,

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से श्रीमती रोजी संगमा और उनके रिश्तेदार श्री सैमुअल संगमा की मौत से संबंधित मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।
गृह मंत्रालय के अनुसार यह मामला गत 24 जून को गुरुग्राम के एक अस्पताल में श्रीमती रोजी संगमा की मौत से संबंधित है श्रीमती संगमा को बीमार होने पर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गृह मंत्रालय ने सीबीआई से रोजी और सैमुअल संगमा की मौत की जांच करने को कहा
श्री संगमा को लगा कि श्रीमती रोजी संगमा की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई है और इसके चलते उनकी डॉक्टरों और अस्पताल के स्टाफ के साथ कहासुनी हुई। इसके अगले दिन यानी 25 जून को दिल्ली पुलिस को श्री सैमुअल संगमा की दिल्ली में मौत होने की सूचना मिली। मृतकों के परिवार ने आरोप लगाया है कि श्रीमती रोजी संगमा की अस्पताल की लापरवाही के कारण मौत हुई। उन्होंने श्री सैमुअल संगमा की मौत में भी साजिश का आरोप लगाते हुए इसमें अस्पताल के स्टाफ की भूमिका पर संदेह जताया है।

Leave a Reply