टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बंगला में उड़ेला अबीर रिलीज

मुंबई।  ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और अभिनेत्री रति पांडेय की आने वाली फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बंगला में उड़ेला अबीर रिलीज हो गया है। एस आर के म्यूजिक प्रा लि प्रस्तुत फिल्म ‘रिश्ते’ का होली स्पेशल गाना बंगला में उड़ेला अबीर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। खेसारीलाल यादव और राज नंदनी की आवाज में बने इस गाने को एस आर के म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस गाने में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

फिल्म ‘रिश्ते’ की निर्माता शर्मिला आर. सिंह और प्रस्तुतकर्ता रौशन सिंह ने इस गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, हमारी फिल्म ‘रिश्ते’ में रिश्तों की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है। यह गाना होली के जश्न में रंग भरने का काम करेगा। खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। हमें उम्मीद है कि यह गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट होगा और होली के जश्न में एक नई जान डाल देगा। उन्होंने भोजपुरी दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप भी इस होली पर रंगों और संगीत का मजा लेना चाहते हैं, तो “बंगला में उड़ेला अबीर” गाना मिस मत करिए। यह गाना इस फेस्टिव सीजन को और खास बना देगा।

गौरतलब है कि फिल्म ‘रिश्ते’ में खेसारीलाल यादव और रति पांडेय के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा सहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय की भी अहम भूमिका है। फिल्म का निर्देशन और लेखन प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म के संगीतकार ओम झा, छोटे बाबा और कृष्णा बेदर्दी हैं। डीओपी (कैमरा डायरेक्टर)बासु हैं। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।