होल्डर, पोलार्ड सहित विंडीज के कई बड़े खिलाड़ी बंगलादेश दौरे से हटे
पोर्ट ऑफ स्पेन,
जैसन होल्डर, कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन सहित वेस्टइंडीज के प्रमुख 10 खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी और व्यक्तिगत कारणों को लेकर बंगलादेश के आगामी दौरे से हट गये हैं। होल्डर, पोलार्ड और पूरन के अलावा शिमरॉन हेत्माएर, डेरेन ब्रावो, शामरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉट्रेल, एविन लुईस और शाई होप इस दौरे से हट गए हैं जबकि फेबियन एलन और शेन डावरिच व्यक्तिगत कारणों से खुद ही दौरे से हट गये हैं। होल्डर और पोलार्ड की अनुपस्थिति में क्रैग ब्रैथवेट और जैसन मोहम्मद को क्रमशः रेस्ट और वनडे टीमों का कप्तान बनाया गया है।
वेस्टइंडीज की टीम 10 जनवरी को बंगलादेश पहुंचेगी। वह 20, 22 और 25 जनवरी को बंगलादेश के साथ तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। इसके बाद तीन और 11 फरवरी को टेस्ट मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने बुधवार को कहा कि क्रिकेट वेस्ट इंडीज की कोरोना नीति किसी भी खिलाड़ी को उसकी खुद की सुरक्षा की आशंका या चिंताओं के आधार पर उसे विदेशी दौरे के चयन से बाहर रहने की अनुमति देती है। इस तरह के फैसले भविष्य में चयन के लिये उनके विचार को प्रभावित नहीं करेंगे।