गरीब यात्रियों के लिए चलेंगी तेज रफ्तार जनरल डिब्बे वाली ट्रेनें
नयी दिल्ली। भारतीय रेलवे ने रोजगार और मजदूरी के लिए महानगरों एवं आर्थिक गतिविधियों के केंद्रों की यात्रा करने वाले गरीब यात्रियों के लिए अनारक्षित कोच वाली तेज गति वाली गाड़ियां चलाने की योजना बनाई है। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार रेलवे के टिकट बिक्री एवं आरक्षण रिकॉर्ड का अध्ययन करने से पता चला कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम से बड़ी संख्या में लोग मजदूरी एवं छोटे रोजगार के लिए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, सूरत, पंजाब आदि स्थानों पर नियमित रूप से आवाजाही करते हैं।
सूत्रों ने कहा कि ये लोग आने जाने के लिए उपलब्ध ट्रेनों के जनरल कोचों में यात्रा करते हैं और जनरल कोच की कम उपलब्धता के कारण उन्हें बहुत कठिन परिस्थितियों में यात्रा करनी पड़ती है। इससे अन्य यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सूत्रों ने कहा कि रेलवे ऐसे लोगों की सुविधाजनक आवाजाही के लिए रेलवे ने आधुनिक एलएचबी कोच वाली अनारक्षित गाड़ियों को नियमित रूप से सप्ताह के सातों दिन चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए आवश्यक कोच तैयार करने और रूट तैयार करने के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं और इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत से ऐसी सेवाएं शुरू हो जाएंगी।