खेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

हेटमायर के पचासे ने विंडीज को 178 रन तक पहुंचाया

लौडरहिल।  शिमरन हेटमायर (61) के शानदार अर्द्धशतक और शे होप की 45 रन की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने चौथे टी20 में शनिवार को भारत के सामने 179 रन का लक्ष्य रखा। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले ओवर में अक्षर पटेल की लय बिगाड़ते हुए 14 रन जोड़ लिये। पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल थी, हालांकि रन बनाने के उतावलेपन में वेस्ट इंडीज को तेज़ी से विकेट गंवाने पड़े। अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में काइल मेयर्स (सात गेंद, 17 रन) और ब्रैंडन किंग (16 गेंद, 18 रन) को आउट किया, जबकि पावरप्ले के फौरन बाद कुलदीप यादव ने निकोलस पूरन (एक) और रोवमैन पॉवेल (एक) के बहुमूल्य विकेट चटकाये।

युज़वेंद्र चहल ने अपने शुरुआती तीन ओवरों में 32 रन दिये लेकिन चौथे ओवर में शे होप का विकेट लेकर इसकी भरपाई की। होप ने 29 गेंद पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन बनाये जबकि चहल ने हेटमायर के साथ उनकी 49 रन की साझेदारी तोड़ी। पहले तीन ओवर में 30 रन देने के बाद अक्षर ने भी चौथे ओवर में रोमारियो शेफर्ड को आउट कर अपना स्पेल समाप्त किया। मुकेश कुमार की गेंद पर जेसन होल्डर के आउट होने से वेस्ट इंडीज का सातवां विकेट 123 रन पर गिर गया, हालांकि हेटमायर का संघर्ष जारी रहा। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर 35 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। हेटमायर आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर दूसरी गेंद पर आउट हो गये, हालांकि उनकी जुझारू पारी की बदौलत कैरिबियाई टीम आखिरी पांच ओवर में 57 रन जोड़ने में सफल रही।

हेटमायर ने 39 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 61 रन बनाये। ओडियन स्मिथ (12 गेंद, 15 रन) और अकील हुसैन (दो गेंद, पांच रन) ने अंतिम चार गेंदों पर 11 रन जोड़कर वेस्ट इंडीज को 178/8 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत के सबसे किफायती गेंदबाज कुलदीप ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि अर्शदीप ने चार ओवर में 38 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये। अक्षर, चहल और मुकेश को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

Leave a Reply