टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू

नयी दिल्ली।  उत्तराखंड में दूर दराज के मनोरम पर्यटन स्थलों और कस्बों को आपस में जोड़ने के लिए मंगलवार को पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच हेलिकाप्टर यात्री सेवा शुरू की गयी। हेलिकॉप्टर यात्री सेवा कंपनी हेरिटेज एविएशन ने यहां बताया कि पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा और अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ के बीच दैनिक हेलिकॉप्टर सेवा की शुरुआत की गयी है और इस सेवा के अंतर्गत दो उड़ानों का सफलतापूर्वक परिचालन किया गया है। इससे उत्तराखंड के दूरदराज और खूबसूरत क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलने और सुविधाजनक यात्रा होने की उम्मीद है। उड़ान ने यात्रा के समय को कम कर दिया है।

कंपनी के अनुसार पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चंपावत के बाद अल्मोड़ा भी हेरिटेज एविएशन के नेटवर्क में जुड़ गया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो उड़ानें सात-सीटर हेलिकॉप्टर के जरिए संचालित की जा रही हैं। यह कंपनी उड़ान योजना के अंतर्गत एकमात्र निजी कंपनी है ,जो हेलिकॉप्टर से यह सेवाएं प्रदान करती है। हेरिटेज एविएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक रोहित माथुर ने बताया कि यह उड़ान उत्तराखंड के पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी राज्य के सभी प्रमुख स्थानों और कस्बों को हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही देहरादून-बागेश्वर, हल्द्वानी-बागेश्वर और देहरादून-नैनीताल जैसे मार्गों पर भी उड़ानें शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक उन्नति में भी योगदान करेगा और पहाड़ों से पलायन भी रुकेगा।