चीन में भारी हिमपात होने के आसार
बीजिंग,
उत्तरी चीन के कुछ इलाकों में शुक्रवार से रविवार तक भारी हिमपात होने की आशंका है। देश के मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक बयान में बताया कि इस पूरे सप्ताह में बीजिंग-तियानजिन-हेबेई क्षेत्र, शांक्सी प्रांत और आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी हिमपात होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद यहां का तापमान में चार से आठ डिग्री सेल्सियस की कमी आ जायेगी। पूर्वोत्तर हेइलोंगजियांग और तिब्ब्ती क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तक पांच से आठ मिलीमीटर हिमपात हो सकता है जबकि उत्तर, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम चीन के अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम हिमपात होने की आशंका है। पैरालंपिक शीतकालीन खेलों और 2022 ओलंपिक बीजिंग आयोजन समिति के प्रवक्ता झाओ वेइदॉन्ग ने एक संवाददाताओं को बताया कि बीजिंग में होने वाले 2022 शीतकालीन ओलंपिक के दौरान चीन बीजिंग के यानकिंग जिले और हेबेई प्रांत के झांगजियाकोउ शहर में हिमपात होने का पूर्वानुमान लगाया।
झाओ ने कहा कि समिति शीतकालीन खेलों के दौरान होने वाले खराब मौसम से प्रभावित स्थिति को संभालेंगे। केंद्र ने दक्षिणी चीन के कुछ क्षेत्रों में सप्ताह में तेज बारिश होने की आशंका जताई है जबकि गुइझोउ, चोंगकिंग और हुबेई सहित प्रांतीय क्षेत्र बर्फबारी या ओले गिरने से प्रभावित होंगे।