टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में भारी बारिश होने का अनुमान: मौसम विभाग

नयी दिल्ली।  देश के अधिकतर हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में अगले तीन से चार दिनों में भारी बारिश के साथ अतिवृष्टि होने का अनुमान है। आईएमडी ने बुधवार को कहा यह जानकारी दी। मौसम विभाग अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश या अतिवृष्टि होने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार तीन अगस्त तक मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, गुजरात और आज तटीय कर्नाटक और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर अतिवृष्टि होने के आसार जताये हैं। विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे में कर्नाटक, केरल, गुजरात, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि 31 जुलाई से तीन अगस्त तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, असम, मेघालय और मणिपुर में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन दिनों में बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आज भारी बारिश के आसार जताये गये, जिससे शहर में उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षित आर्द्रता का स्तर 79 प्रतिशत दर्ज किया गया।