देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार
नयी दिल्ली। देश के राज्य उत्तराखंड, बिहार, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अगले पांच दिनों के दौरान छिटपुट से भारी वर्षा होने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट के अनुसार अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में भी बारिश होने का अनुमान है। उत्तर-पूर्वी बिहार और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवात की स्थिति बानी हुयी है। मानसून ट्रफ़ अपनी सामान्य स्थिति के साथ उत्तर में स्थित है। इसके अपनी सामान्य स्थिति के साथ अगले चार से पांच दिनों के दौरान हिमालय की तलहटी में होने के अनुमान है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त को उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी करके लोगों को सुरक्षित रहने की चेतावनी दी है और भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। बिहार के मुजफ्फरनगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 159 मिमी तक भारी बारिश दर्ज़ की गयी, जो वर्ष 1904 से 2022 तक इस महीने के लिए तीसरी सबसे अधिक वर्षा थी।