हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले के लिए नहीं है फिट
नयी दिल्ली। तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या एकदिवसीय विश्व कप के चार दिन बाद 23 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। विश्व कप टीम के अधिकांश खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की आसार है। इस श्रृंखला में अधिकांश एशियाई खेलों की टीम का हिस्से रहे खिलाड़ियों के चुने जाने की संभावना है। बीसीसीआई चिकित्सीय दल ने हार्दिक पांड्या को छह से आठ सप्ताह के आराम की सलाह दी गई थी। उन्हें सूजन और दर्द के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर की अगुवाई वाला चयन पैनल पिछले दो महीनों में सीनियर भारतीय टीम के खेल पर नजर रखेगा। ऐसा माना जा रहा है कि वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच बनाये जायेंगे। मौजूदा भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड का दो साल का अनुबंध विश्वकप के बाद समाप्त हो जाएगा।