टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को भोपाल में

नयी दिल्ली,

कन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को भोपाल में किया जाएगा । करीब एक सप्ताह से बेंगलुरु के कमान अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रहे ग्रुप कैप्टन सिंह की बुधवार को मृत्यु हो गई। वायुसेना के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रुप कैप्टन सिंह के पार्थिव शरीर को गुरुवार को भोपाल ले जाया जाएगा और इसके अगले दिन शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


वायुसेना का एमआई 17 हेलिकॉप्टर गत आठ दिसंबर को कन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी तथा 12 अन्य सैनिक सवार थे। दुर्घटना में सभी 13 लोगों की मौत हो गई थी और केवल ग्रुप कैप्टन सिंह ही जीवित बचे थे। घायल हालत में उन्हें बेंगलुरु के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।

Leave a Reply