ग्रामीण उत्पादों के लिए अनुसंधान की जरूरत: गडकरी
नयी दिल्ली ,
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने ग्रामीण उत्पादों के लिए शोध की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि इसके लिए शोध संस्था और संस्थानों को आगे आना चाहिए। श्री गडकरी ने सोमवार को यहां से 18 राज्यों के 50 स्फूर्ति क्लस्टर का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि ग्रामीण उत्पादों के लिए शोध और नवाचार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश के अग्रिम शोध संस्थानों और शिक्षण संस्थानों को आगे आना चाहिये। इन क्लस्टर से तकरीबन 42000 कारीगरों को मदद मिलेगी। ये कारीगर खादी, नारियल, हस्तशिल्प, कालीन , बांस और चमड़ा उद्योग से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इन स्फूर्ति क्लस्टर को विकसित करने में तकरीबन 85 करोड रुपए खर्च होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण उत्पादों को आकर्षक बनाया जाना चाहिए जिससे वे उपभोक्ता को आकर्षित कर सकें।आकर्षक होने से इन उत्पादों की मार्केटिंग आसान होगी। ग्रामीण उत्पादों की बिक्री के लिए एक वेब पोर्टल भी बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर मंत्रालय में राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद थे।