पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मिले अमित शाह से
नयी दिल्ली,
पश्चिम बंगाल सरकार के साथ विभिन्न मुद्दों पर टकराव की घटनाओं के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। श्री शाह से राज्यपाल की मुलाकात के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है हालाकि सूत्रों का कहना है कि श्री धनखड़ ने श्री शाह को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की जानकारी दी और इस मुद्दे पर दोनों के बीच विस्तार से चर्चा हुई।
राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति और ताजा हालातों से भी अवगत कराया है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष के शुरू में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भी इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। श्री धनखड़ ने गत जुलाई में भी गृह मंत्री से मुलाकात की थी और राज्य में शासन व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये थे। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से पश्चिम बंगाल सरकार और राज्यपाल के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव की स्थिति पैदा होती आई है। कुछ मौकों पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला है।