टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सस्ती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराए सरकार: राघव चड्ढा

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए केंद्र सरकार से सस्ती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। चड्ढा ने मंगलवार को कहा कि सनातन धर्मियों के लिए महाकुंभ आस्था और अध्यात्म का सबसे बड़ा पर्व है। आज जब 144 वर्षों के बाद इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, तब देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोग स्नान, साधना और तपस्या करने के लिए प्रयागराज जाना चाहते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आस्था के महापर्व को एयरलाइंस कंपनियों ने अपनी मनमानी कमाई के अवसर में तब्दील कर दिया है। सामान्य दिनों में प्रयागराज में जिस फ्लाइट का किराया 5-8 हजार रुपए हुआ करता था, आज वही फ्लाइट 50-60 हजार रुपए में पड़ रही है। ऐसे में लाखों श्रद्धालु, जो महाकुंभ जाना चाहते थे, आज उन्हें निराश होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं की ओर से केंद्र सरकार से यह मांग है कि सरकार इन एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगाएं और कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराएं। श्रद्धालु की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता है।