अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

जन विद्रोह के बाद देश छोड़ने वाले गोटाबाया स्वदेश लौटे

कोलंबो।  श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के खिलाफ जन विद्रोह के बाद देश छोड़कर भाग जाने के दो महीने से भी कम समय में स्वदेश लौट आए हैं। ‘ डेली मिरर’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार श्री राजपक्षे (73)शुक्रवार को श्रीलंका लौटे। वह करीब सात हफ्ते बाद श्रीलंका वापस आए हैं। जुलाई में वह आर्थिक संकट की वजह से लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए देश छोड़कर भाग गए थे। वह भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे। मंत्रियों और राजनेताओं के स्वागत दल ने श्री राजपक्षे को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। वह बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए स्वदेश लौटे हैं। पूर्व राष्ट्रपति कोलंबो में एक राजकीय बंगले में रहेंगे। जिस क्षेत्र में श्री राजपक्षे रहेंगे, उस क्षेत्र सुरक्षा -व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा सुरक्षा दल तैनात किया जाएगा। श्री राजपक्षे जुलाई में मालदीव और सिंगापुर भागकर पहुंचे थे। सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और दो अन्य प्रमुख सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद नौ जुलाई को वह श्रीलंका से भाग गए थे। सिंगापुर सरकार द्वारा तीसरी बार उनके वीजा का विस्तार देने से मना करने पर वह थाईलैंड के लिए रवाना हो गए थे। दैनिक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि श्री राजपक्षे तब तक कोलंबो में रहेंगे जब तक कि अमेरिकी सरकार द्वारा अमेरिकी ग्रीन कार्ड के लिए उनके आवेदन को मंजूरी नहीं मिल जाती। रिपोर्ट में कहा गया है, “श्री राजपक्षे को एक पूर्व राष्ट्रपति के रूप में सभी विशेषाधिकार दिए जाएंगे और उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply