खेल समाचारटॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

गोल्फर अदिति के प्रदर्शन को कोविंद ने सराहा

नयी दिल्ली, 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो ओलम्पिक में महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में पदक से चूकने वाली युवा भारतीय गोल्फर अदिति अशोक के दमदार प्रदर्शन की सराहना की है।
श्री कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “बढ़िया प्रदर्शन, अदिति अशोक। भारत की एक और बेटी ने अपनी पहचान बनायी है।” उन्होंने आगे कहा, “आपने आज के अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से भारतीय गोल्फ को नयी ऊंचाई प्रदान की है। आपने बहुत ही स्थिरचित्त होकर और आत्मविश्वास के साथ अपना प्रदर्शन किया।” उन्होंने कहा, “साहस और कौशल के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आपको बधाई।”

राष्ट्रपति कोविंद ने की गोल्फर अदिति अशोक के प्रदर्शन की तार
गौरतलब है कि गोल्फर अदिति ने पहले तीनों राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया और शीर्ष तीन में जगह बनाए रखने में कामयाब रहीं। उनके इसी प्रदर्शन के कारण सभी को उनसे पदक की उम्मीद थी, लेकिन चौथे और अंतिम राउंड में चौथे स्थान पर खिसकने से वह पदक से वंचित रह गयीं और उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।

Leave a Reply