टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराष्ट्रीयव्यापार

सोना 110 और चांदी 500 रुपये उछली

नयी दिल्ली, 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में मिश्रित रुझान के बाजवूद स्थानीय स्तर पर मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपये और चांदी 500 रुपये महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.10 प्रतिशत की गिरकर 1802.47 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.12 प्रतिशत की उतरकर 1801 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालांकि इस दौरान चांदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर 23.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

सोना 110 और चांदी 500 रुपये उछली
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में मांग मजबूत होने से कीमती धातुओं की चमक तेज हो गई। इस दौरान सोना 110 रुपये बढ़कर 47690 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 86 रुपये मजबूत होकर 47592 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी में जबरदस्त तेजी देखी गई। चांदी 500 रुपये की बढ़त लेकर 63427 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 367 रुपये चमक कर 63513 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।