व्यापार

Glenmark Life Sciences IPO: आज होगा ग्लेनमार्क साइंसेज के शेयरों का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

Glenmark Life Sciences IPO: आज यानी 3 अगस्त को ग्लेनमार्क में निवेश करने वालों के लिए शेयरों का आवंटन किया जाएगा. इसके लिए आप अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं।

नई दिल्ली। ग्लेनमार्क में निवेश करने वालों के लिए आज यानि 3 अगस्त का दिन काफी अहम है। बता दें कि 45 गुना सब्सक्राइब हो चुकी कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंस के शेयरों का आवंटन आज होना है।
ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ (आईपीओ) 27 जुलाई को खुला और 29 जुलाई को 695-720 रुपये के प्राइस बैंड के साथ बंद हुआ।

 

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड है, जो शेयर आवंटन का प्रबंधन भी करेगा।
शेयर आवंटन को अंतिम रूप देने के बाद, निवेशक केफिनटेक प्राइवेट लिमिटेड पर अपने आवेदन की स्थिति की जांच और जांच कर सकते हैं। ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज कंपनी वर्तमान में गुजरात राज्य में अंकलेश्वर और दहेज और मोहोल में स्थित लीजहोल्ड संपत्तियों के साथ चार बहुउद्देश्यीय विनिर्माण सुविधाएं संचालित करती है। महाराष्ट्र राज्य में कुरकुंभ।

6 अगस्त को होगी लिस्टिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों की लिस्टिंग 6 अगस्त को होगी. बता दें कि लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम इश्यू प्राइस से 97-100 रुपये ज्यादा है। इसके शेयर एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होंगे।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज आईपीओ: आवंटन और आवेदन की स्थिति की जांच करें

धन प्राप्त करें या साझा करें
अगर आपको ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयर नहीं मिलते हैं तो 4 अगस्त तक पैसा वापस कर दिया जाएगा, लेकिन अगर आपको शेयर मिलते हैं तो 5 अगस्त को वे आपके डीमैट खाते में दिखाई देंगे।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
• https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ में लॉग इन करें
• फिर आईपीओ चुनें
•यदि आपने आवेदन संख्या का चयन किया है, तो आवेदन प्रकार दर्ज करें
• उसके बाद आवेदन संख्या दर्ज करें
•फिर अपना आईडी दर्ज करें
• उसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट करें
• अब आपकी स्क्रीन पर स्टेटस विंडो खुलेगी

बीएसई पर आवंटन की स्थिति की जांच कैसे करें
• https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर लॉग ऑन करें
•फिर इक्विटी पर क्लिक करें
•इश्यू के नाम में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज पर क्लिक करें
•फिर अपना आवेदन नंबर और पेन नंबर दर्ज करें
•फिर मैं रोबोट नहीं हूं पर क्लिक करें
• इसके बाद सर्च . पर क्लिक करें
• अब आवंटन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी

Source-Agency News

Leave a Reply