टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जनरल चौहान फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना

नयी दिल्ली।  प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान रविवार को फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो गए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और अधिक मजबूत बनाना है। यात्रा के दौरान जनरल अनिल चौहान का फ्रांस के शीर्ष सरकारी और सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत का कार्यक्रम है। जनरल अनिल चौहान फ्रांसीसी अंतरिक्ष कमान तथा थल सेना कमान का दौरा करेंगे। वह मिलिट्री स्कूल में सेना और संयुक्त स्टाफ कोर्स के अधिकारियों को संबोधित करेंगे। उनका फ्रांस में सफ्रान ग्रुप, नेवल ग्रुप और डसॉल्ट एविएशन सहित कुछ प्रतिष्ठित रक्षा उद्योगों का दौरा करने और बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। जनरल चौहान न्यूवे-चैपल मेमोरियल और विलर्स-गुइसलेन में भारतीय स्मारक का भी दौरा करेंगे तथा उन बहादुर भारतीय सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था।

Leave a Reply