आपदा में सबसे पहले सहायता पहुंचाने वाले देशों में है भारत: जनरल चौहान
नयी दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि कि मानवीय सहायता और आपदा राहत मामलों में भारत दुनिया भर में सबसे पहले सहायता पहुंचाने वाले देश के रूप में उभरा है। जनरल चौहान ने रक्षा मंत्रालय के एकीकृत रक्षा स्टाफ द्वारा मंगलवार को यहां मानवीय सहायता , आपदा राहत और जोखिम कम करने के विषय पर आयोजित कार्यशाला को वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से संबोधित करते हुए यह बात कही। इस कार्यशाला का आयोजन भारत की शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता के तहत किया गया था और इसमें कजाकिस्तान, किर्गिज़स्तान , बेलारूस , मंगोलिया , पाकिस्तान और चीन के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत शुरू से ही पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह से मानता आया है और इसी सांस्कृतिक मूल्य का अनुसरण करते हुए वह क्षेत्र और उससे आगे भी मानवीय सहायता और आपदा राहत पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इस संदर्भ में उन्होंने नेपाल में भूकंप, श्रीलंका में चक्रवाती तूफान , इंडोनेशिया में भूकंप तथा कोविड महामारी के दौरान भारत द्वारा की गयी सहायता का उल्लेख किया।