गढ़वाल ने अहबाब एफसी को 2-0 से हराया
नयी दिल्ली। प्लेयर ऑफ द मैच निर्मल सिंह बिष्ट और सूरज रसौली के गोलों से गढ़वाल हीरोज ने अहबाब एफसी को 2- 0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग में पूरे अंक अर्जित किए। आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए हैं दिन के दूसरे मैच में दिल्ली एफसी जैसे तैसे सीआईएसएफ प्रोटेक्टर को रोकने में कामयाब रही। गोल शून्य बराबरी पर खेले गए मैच में सीआईएसएफ ने गोल करने के कई मौके गंवाए। विशेष रूप से दूसरे हाफ में प्लेयर ऑफ द मैच संतोष कुमार, शक्ति नाथ, मनिंदर नेगी, इमरान और पवन की कोशिश बेकार गई। दिल्ली एफसी के आकाश और गायरी भी मौके नहीं भुना पाए। कुल मिलाकर दोनों टीमों के निशाने लक्ष्य भटकते रहे।
गढ़वाल और अहबाब के बीच खेला गया मैच स्तरीय रहा जिसमें दोनों टीमों ने आसान मौके गंवाए। रविंद्र सिंह नेगी(कबूतर)को याद किया गया। आज यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खिलाड़ियों, रेफरियों, फुटबाल प्रेमियों और डीएसए अधिकारियों ने अपने प्रिय फुटबालर कबूतर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 56 वर्षीय नेगी ने रेलवे बोर्ड, यंग मैन, नेशनल, यंगस्टर्स आदि क्लबों के लिए खेले। उनके बेटे मिलिंद और टायसन भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और नामी क्लबों के लिए खेल चुके हैं। हृदयगति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया था।