गंगवार ने बडगाम में अस्पताल का किया शिलान्यास
नयी दिल्ली,
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम- ईएसआईसी के एक अस्पताल की आधारशिला रखी जिसकी क्षमता 100 बिस्तर होगी। बडगाम जिले के ओमपुरा में इस अस्पताल में चिकित्सा की अति आधुनिक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। समारोह में राज्य के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे।
पांच एकड़ में चार मंजिल बनने वाले इस अस्पताल की लागत 160 करोड़ रूपए होगी। इसमें 23 विशिष्ठ तथा तीन अति विशिष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल का निर्माण कार्य डेढ़ साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसकी सेवायें ईएसआईसी बीमित व्यक्तियों के अलावा सामान्य जनता के लिए भी उपलब्ध होगी। इस अवसर पर श्री गंगवार ने ईएसआईसी के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि यह 80 प्रतिशत जिलों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि देश के सभी नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए और सरकार इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा है।