नयी दिल्ली विस में बड़े पैमाने पर नाम जोड़ने व काटने का फर्जीवाड़ा: आतिशी
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगते हुए कहा है कि नयी दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और काटने के बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हो रही है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सपना देखा था कि भारत में रहने वाले हर नागरिक को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार होगा। बाबा साहब अंबेडकर ने देश का संविधान लिखते वक्त हर भारतवासी के लिए एक सपना देखा था कि हम जिसे वोट डालेंगे, उस वोट के अधिकार के आधार पर प्रतिनिधि और सरकारें चुनी जाएंगी। वोट का अधिकार हमारे देश के लोकतंत्र और संविधान का मौलिक अधिकार है। जो एक आम व्यक्ति अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोट डालता है, आज भाजपा उस वोट के अधिकार पर घोटाला कर रही है और इस देश के संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली विधानसभा में तकरीबन एक लाख वोटर हैं। इस विधानसभा में 15 दिसंबर और दो जनवरी के बीच में 10,500 मतदाताओं को जोड़ने के आवेदन आ गए। एक लाख वोटर में अगर दस हजार नए वोटर जोड़ दें तो यह नए वोटर पूरे चुनाव को उलट-पलट कर देंगे। इससे यह साफ है कि गलत तरीके से वोटर्स जोड़ने की साजिश हो रही है। सुश्री आतिशी ने कहा कि दूसरी ओर वोटर कटवाने की भी बहुत बड़ी साजिश हो रही है। इस बीच आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नयी दिल्ली विधानसभा में जिस तरह का चुनावी घोटाला चल रहा है, खुद इसका भुक्तभोगी हूं। उन्होंने अपनी पत्नी अनीता सिंह का नाम कटवाने के लिए आवेदन देने वाली महिला आपत्तिकर्ता की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई, जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें इस आवेदन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी का वोट कटवाने के लिए मधू नाम की महिला के नाम से आवेदन दी गई और जब उनके पास लोग पहुंचे तथा उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि हमें तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।