टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दीमापुर-कोहिमा के बीच बनेगा चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग

नयी दिल्ली।  सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार पूर्वोत्तर में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को विकसित कर रही है और इसी क्रम में दीमापुर से कोहिमा को जोड़ने के लिए चार लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है। श्री गडकरी ने ट्वीट किया , “हम नगालैंड में एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजना शुरू कर रहे हैं और दीमापुर से कोहिमा तक 14.71 किलोमीटर लंबे चार-लेन वाले राजमार्ग का निर्माण किया जा रहा है और यह कार्य दूसरे पैकेज के तहत हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना की कुल अनुमानित लागत 339.55 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का प्राथमिक उद्देश्य राजधानी शहर कोहिमा और राज्य के अन्य प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे प्रगति और समृद्धि के लिए लोगों और सामानों की तेज आवाजाही को सक्षम बनाया जा सके। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार पूर्वोत्तर राज्यों के साथ ही पूरे देश में सड़कों का ऐसा बुनियादी ढांचा उपलब्‍ध करा रहे हैं। उनका कहना है कि यह काम निर्धारित समय के भीतर कम दाम पर तय सीमा में होगा और इसमें गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा तथा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

Leave a Reply