अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के चार सहयोगियों का इस्तीफा

लंदन, 

ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन के चार शीर्ष सहयोगियों ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में हुई पार्टियों की जांच के खुलासे के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया। मीडिया ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। श्री जॉनसन की नीति प्रमुख मुनीरा मिर्जा, चीफ ऑफ स्टाफ डैन रोजेनफील्ड, निजी प्रधान सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स और संचार निदेशक जैक डोयेल ने गुरुवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। सीएनएन के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही जांच में यह बात सामने आई थी कि जिस समय पूरा ब्रिटेन कोरोना लॉकडाउन नियमों का पालन कर रहा था तब डाउनिंग स्ट्रीट पर कई पार्टियों का आयोजन किया गया था।


सोमवार को आई रिपोर्ट ने डाउनिंग स्ट्रीट के पार्टी और अत्यधिक पीने की संस्कृति का पर्दाफाश किया। रिपोर्ट के लेखक और वरिष्ठ अधिकारी स्यू ग्रे ने कहा,“जॉनसन सरकार में नेतृत्व विफल हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया, “महामारी की पृष्ठभूमि में जब सरकार नागरिकों से अपने जीवन पर दूरगामी प्रतिबंधों को स्वीकार करने के लिए कह रही थी, इन सभाओं के व्यवहार को सही ठहराना मुश्किल है। एक ब्रिटिश समाचार संस्था के अनुसार श्री जॉनसन ने कहा कि वह मुनीरा मिर्जा को खो कर दुखी थे। उन्होंने श्री जॉनसन के साथ 14 सालों तक काम किया था।