यूएनआई के पूर्व खेल संवाददाता हरपाल सिंह बेदी का निधन
नयी दिल्ली। जाने-माने खेल पत्रकार एवं समाचार एजेंसी यूएनआई के पूर्व खेल संवाददाता हरपाल सिंह बेदी का शनिवार को 72 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निकट जनों ने बताया कि वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके परिवार में पत्नी रेवती और पुत्री पल्लवी हैं। श्री बेदी ने यूएनआई में तीन दशक के अपने लंबे करियर के दौरान कई ओलंपिक, कॉमन वेल्थ और एशियाई खेलों को कवर किया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट और हॉकी टीमों की कई पीढ़ी के खिलाड़ियों को खेलते हुये देखा और उनकी रिपोर्टिंग की। श्री बेदी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र थे। वह 2012 के भारतीय ओलंपिक दल के प्रेस अताशे थे।
विदेश मंत्री जयशंकर ने हरपाल बेदी के साथ अपनी जेएनयू के दिनों की एक पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। श्री बेदी ने यूएनआई से सेवानिवृत्त के बाद विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर खेल की चर्चाओं में विशेषज्ञ के रूप में भाग लिया और वह पिछले कुछ समय से स्टेट्समैन अखबार के लिये लिख रहे थे। हंसमुख और विनोदी स्वभाव के श्री बेदी ने बहुत से युवा खेल पत्रकारों को अपने अनुभवों से शिक्षित किया। वह भारतीय खेल जगत के चलते-फिरते ज्ञान-कोश थे।