दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह ताए वू का निधन
सोल,
दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति रोह ताए वू का मंगलवार को वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके करीबी सहयोगियों के हवाले से योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि बिगड़ती तबीयत की वजह से उन्हें हाल ही में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। सन् 1988 से 1993 तक देश में राष्ट्रपति के पद पर रहे रो सीधे मतदान के सहारे 1998 में चुने गए थे।
उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति चुन डू-ह्वान की जगह ली थी, सेना की अपनी छवि से खुद को दूर रखने के लिए रोह ने अपने प्रशासन की शुरुआत ‘आम आदमी के युग की शुरुआत’ के नारे के साथ की थी। सन् 1979 में सैन्य तख्तापलट और 1980 में ग्वांगजू के दक्षिण पश्चिमी शहर में लोकतंत्र समर्थक विद्रोह का विरोध करने में उनके और चुन की भूमिका के लिए उन्हें 17 साल जेल की सजा सुनाई गई थी और उन पर 260 बिलियन वॉन (223 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया गया था। वर्ष 1997 में तत्कालीन राष्ट्रपति किम यंग सैम की सरकार द्वारा उन्हें माफी दे दी गई थी।