अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पाकिस्तान में आईएसआई का पूर्व प्रमुख फैज़ हामिद गिरफ्तार

इस्लामाबाद।  पाकिस्तान में सेना ने सैन्य खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज़ हामिद को हिरासत में ले लिया है। सेना के जनसम्पर्क प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईएसपीआर ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और रक्षा मंत्रालय के निर्देशों का अनुपालन करते हुए, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज़ हामिद के खिलाफ किए गए ‘टॉप सिटी’ के मालिक के घर पर छापे के मामले में शिकायतों की सत्यता का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा एक विस्तृत अदालती जांच शुरू की गई थी।

आईएसपीआर ने कहा कि ले. जनरल हामिद के विरुद्ध पाकिस्तान सेना अधिनियम के प्रावधानों के तहत समुचित अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। पूर्व जनरल पाकिस्तान की थल सेना की पेशावर कोर के कमांडर भी रह चुके हैं। उनके खिलाफ सेवानिवृत्ति के बाद पाकिस्तान सेना अधिनियम के उल्लंघन के कई मामले दर्ज किए गये हैं। आईएसपीआर की विज्ञप्ति में कहा है कि संबंधित मामले में “फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल’ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज़ हामिद को सैन्य हिरासत में लिया गया है।

आईएसआई के पूर्व मुखिया के खिलाफ आरोप मई 2017 में टॉप सिटी के मालिक के घर पर छापे से जुड़े हैं। आरोप है कि छापे की वह कार्रवाई ले. जनरल हामिद के निर्देश पर की गयी थी और इसमें शामिल आईएसआई अधिकारियों ने टॉप सिटी के मालिक मोइज़ अहमद खान के घर से सोने और नकदी सहित बहुत से कीमती सामान उठा लिए थे। खान ने आरोप लगाया कि आईएसआई के अधिकारियों ने उनसे चार करोड़ रुपये नकद वसूले थे।