भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच और टॉटनहम खिलाड़ी जो किन्नेयर का निधन
लंदन। भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कोच एवं इंग्लैंड के टॉटनहम हॉटस्पर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी जो किन्नेयर का निधन हो गया है। आयरलैंड के किन्नेयर भारत, नेपाल, विंबलडन और न्यूकैसल यूनाइटेड जैसी टीमों के कोच रहे थे। किन्नेयर के परिजनों ने रविवार को उनके निधन की जानकारी दी। परिजनों की ओर से जारी किये गये एक बयान में कहा गया, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि किन्नेयर का आज दोपहर परिवार के बीच निधन हो गया। वह डिमेंशिया बीमारी से पीड़ित थे। उन्होंने आयरलैंड के लिए 26 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। टॉटनहम फुटबॉल क्लब ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “पूर्व खिलाड़ी जो किन्नेयर के निधन के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। इस अविश्वसनीय दुखद समय में क्लब उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हैं।