टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

हज यात्रियों की सुविधा के लिये हज खर्च जमा करने की अंतिम तारीख छह जनवरी तक बढ़ाई गयी

नयी दिल्ली।  हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रियों की सुविधा के लिये और जनमानस की मांग पर प्रतीक्षा सूची में चयनित हज यात्रियों के लिये हज खर्च की पहली और दूसरी किस्त के तौर पर 2,72,300 रुपये जमा करने की अंतिम तारीख छह जनवरी तक बढ़ा दी है। कमेटी की विज्ञप्ति के अनुसार ड्रॉ में पहले से चयनित हज यात्री भी छह जनवरी तक हज खर्च की दूसरी किस्त 1,42,000 रुपये जमा कर सकते हैं। कमेटी द्वारा जारी परिपत्र में हज यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की गयी है। छह जनवरी अंतिम तारीख है और इसके बाद किसी और तिथि विस्तार की संभावना नहीं है। हज यात्री हज कमेटी की वेबसाइट या हज सुविधा ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई द्वारा ई-पेमेंट कर सकते हैं। यात्री भारतीय स्टेट बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में पे-इन स्लिप और बैंक रेफरेंस नंबर के जरिये हज समिति के खाते में राशि जमा कर सकते हैं। प्रतीक्षा सूची से चयनित यात्री, राशि जमा करने के बाद आठ जनवरी 2025 तक मूल अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट और उसका स्व-सत्यापित कॉपी, मेडिकल स्क्रीनिंग और फिटनेस प्रमाणपत्र, शपथ पत्र, बैंक की पे स्लिप और हज आवेदन फॉर्म की प्रति जमा करने होंगे। हज खर्च की तीसरी किस्त की घोषणा हवाई यात्रा किराये और सऊदी अरब में होने वाले खर्चों के निर्धारण के बाद की जायेगी।