ईरान में इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत, दर्जनों घायल
तेहरान,
ईरान के दक्षिण पश्चिम शहर अबादान में सोमवार को एक दस मंजिला व्यावसायिक इमारत के अचानक से ढहने के कारण कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हो गए। ईरान के आपातकाल विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस दौरान घायलों को निकालने के लिए दो खोजी दल, बचाव कुत्ते और हेलीकॉप्टर के साथ बचाव कार्य जारी है। सरकारी टीवी आईआरआईबी ने ईरान की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता मोजतबा खालिदी के हवाले से यह जानकारी दी। घटनास्थल पर एबुलेंस को तत्काल भेज दिया गया, जबकि मौके पर पहले से ही दमकल कर्मी मौजूद थे।
दुर्घटना में हताहतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि दस मंजिला इमारत के गिरने से आप-पास की इमारतों को भी क्षति पहुंची है। इमारत का मलबा गली में लोगों और उनके कारों पर गिरा है। रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया और सुरक्षा के प्रबंधो के देखते हुए पुलिस ने इमारत की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग को बंद कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह इमारत अबादान शहर में भीड़-भाड़ वाली सड़क पर स्थित है, जिसके चारो तरफ व्यवसायिक, चिकित्सा परिसर तथा कार्यालय हैं।